बेगुसराय, मई 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को जिलेभर में होना है। यह आयोजन व्यवहार न्यायालय, बेगूसराय के साथ-साथ मंझौल, बखरी, तेघड़ा, बलिया के अनुमण्डल न्यायालयों एवं रेलवे न्यायालय बरौनी में संपन्न होगा। इस लोक अदालत के माध्यम से बैंक, सुलहनीय आपराधिक मामले, बिजली विभाग, माप-तौल, श्रम विभाग, बीएसएनएल, खनिज विभाग, वन विभाग, रेलवे तथा क्लेम (दावा) वाद जैसे मामलों का समाधान आपसी सुलह के आधार पर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय ने लोक अदालत के लिए कुल 18 बेंचों का गठन किया है, जिनमें से 13 बेंच व्यवहार न्यायालय, बेगूसराय में तथा शेष अनुमण्डलों और रेलवे न्यायालय में एक-एक बेंच कार्यरत रहेंगी। विभिन्न न्यायालयों द्वारा अब तक लगभग 2500 सुलहनीय आपराध...