नवादा, मई 11 -- नवादा, विधि संवाददाता व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 20 मिनट में 20 साल पुराने मामले को सुलझा लिया गया। कई ऐसे मामले जो वर्षों से दो पक्षों में चल रहे थे, उन्हे लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर निपटा दिया गया। 19 साल या 18 साल पुराना मामला हो या फिर 12 साल पुराना, लोक अदालत में ये सब मामले मिनटों में सुलझा लिए गए। 2005 में वारिसलीगंज की बसंती देवी से आपसी विवाद में एक पक्ष ने मारपीट की। आरोप रविशंकर कुमार, श्रीकांत सिंह और दीपक कुमार पर लगागया गया। 2005 से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। 10 मई को इस मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के सुलह के आधार पर बेंच नंबर 10 पर हो गया। इसी तरह 2006 में हिसुआ के तुंगी बेलदारी गांव निवासी कपिलदेव प्रसाद चौरसिया ने इसी गांव के विश्वनाथ महतो, सीताराम महतो, शिवशंकर प्रसा...