बिहारशरीफ, मई 10 -- राष्ट्रीय लोक अदालत : हिलसा में 359 मामलों का निष्पादन सबसे अधिक बैंकों से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया फोटो 10हिलसा 01-हिलसा में राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई करते न्यायधीश हिलसा , निज प्रतिनिधि। शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी। पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 359 मामलों का निष्पादन किया गया। सवसे अधिक बैंक से संबंधित 480 में से 192 मामलों का निष्पादित हुआ। साथ हे 28,19,879.00 रुपये की रिकवरी हुई। बिजली विभाग से संबंधित 148 में से 59 मामलों का निष्पादन किया गया। इन मामलों के निष्पादन में 2,34,000.00 रुपये की रिकवरी हुई। माप-तौल विभाग से संबंधित पांच में से दो मामलों का निष्पादन हुआ तथा 10000 रुपये की रिकवरी की गयी। जबकि, बीएसएनएल से संबंधित दो मामलों का निष्पादन हुआ तथा...