हाजीपुर, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों में 06 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपए का सेटलमेंट लोक अदालत में सुनवाई के लिए 28 न्यायिक बेंच बनाए गए थे अदालत में निबंधित वादों के निष्पादन के लिए दिनभर लगी रही भीड़ हाजीपुर । निज संवाददाता सविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान 28 न्यायिक बेंचों में सुलहनीय वादों की सुनवाई हुई। सुलह -समझौता के अधार पर कुल 1834 वादों का निष्पादन कर दिया गया। शिविर में 6करोड़ 24 लाख 16 हजार 139 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय आनंद तिवारी, जिला पदाधिकारी वैशाली सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वर्षा सिंह, आरक्षी अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा, अवर न्...