प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सत्य प्रकाश त्रिपाठी की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी न्यायिक अधिकारियों से उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में कराया जाए। जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमित पंवार ने किया। इस लोक अदालत में कुल 1,33,815 वादों का निस्तारण किया गया। परिवार न्यायालय की ओर से 34 वैवाहिक मामलों का निस्तारण कराया गया। स्थायी लोक अदालत में कुल छह वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में विधिक सेवा के पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश पांडेय, विश...