बांका, सितम्बर 13 -- बांका,निज संवाददाता। शनिवार को बांका व्यवहार न्यायालय परिसर में सुप्रीम कोर्ट और नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य एवं उपाध्यक्ष सह डीएम नवदीप शुक्ला, सचिव राजेश कुमार सिंह, मध्यस्थता अभियान के चेयरमैन सह फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज धर्मेंद्र झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विगत लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक के अधिकारियों और न्यायिक पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालत के माध्यम ...