पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वन विभाग, श्रम, बिजली, विधिक माप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी के दिशा-निर्देश में यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार कर रहे थे। इस दौरान सभी विभागों को यह निर्देश दिए गए कि अपने विभाग से संबंधित अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें और पक्षकारों को सूचना देकर उन्हें लोक अदालत में आने के लिए प्रेरित करें। चिन्हित मामलों में पूर्व सूचना, हस्ताक्षर युक्त सहमति, नोटिस जारी करना और कार्यालय परिसर में बैनर लगाना जैसे प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ-साथ मीडिया, वाहन, प्रसार यंत्र, एवं कार्यालयों के माध्य...