हापुड़, नवम्बर 20 -- आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जनपद न्यायाधीश अजय कुमार सिंह प्रथम की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन अपर जिला जज /नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हनी गोयल ने किया। अपर जिला जज ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हापुड़ डा. योगेश गुप्ता एवं अन्य समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...