पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।लंबित मामलों के निपटारे की दिशा में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत लेकर सोमवार को जिले के सभी थानाघ्यक्षों के साथ बैठक की गई। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार ने की। इस क्रम में जिला स्तर पर नोटिस तामिला से लेकर समझौता योग्य मामलों के समय पर निपटान की रूपरेखा तय की गई। सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयार सभी नोटिस जो थाना स्तर पर पहुंचा दिए गए हैं, उन्हें प्री-लोक अदालत बैठक से पहले हर हाल में तामिला करा दिया जाए। साथ ही तामिला प्रतिवेदन शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को भेजना सुनिश्चित...