मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सनशाइन एकेडमी में राष्ट्रीय लोकदल का सदस्य ग्रहण अभियान चलाया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कई युवाओं को लोक दल की सदस्यता ग्रहण करवाई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सपा ने एक सपा दलित सांसद को मोहरा बनाकर लोकसभा में आरक्षण बिल की प्रति फडवाई थी। सपा पीडीए की बात करती है, लेकिन पीडीए में सभी वर्गों का कोई सम्मान नहीं होता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने के लिए पुरकाजी विधानसभा से 10 हजार लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा की उन्होंने पुरकाजी में करोडो रुपए की लागत से सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। पुरकाजी के खादर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा और पुरकाजी क्षेत्र में रोहाना व खाई खेड़ी शुग...