लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी की ओर से सोमवार को प्रकोष्ठों के प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी गई। इसके अनुसार रजनीकांत मिश्रा पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए हैं जबकि विमलेश पाठक छात्रसभा प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह अजीत दौला किसान प्रकोष्ठ, तिरस पाल मलिक पंचायत राज प्रकोष्ठ, अशोक चौधरी सहकारिता प्रकोष्ठ, इजहार अहमद शाह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा राम आसरे विश्वकर्मा को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा बसंत सिंह खेल एवं प्रोत्साहन प्रकोष्ठ, संतोष यादव प्रोफेशनल मंच, नरेन्द्र सिंह बघेल सामाजिक न्याय मंच, अरुणेंद्र पटेल श्रम प्रकोष्ठ, हेमा पाठक महिला प्रकोष्ठ, ओ पी ...