नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को सेक्टर चाई-तीन स्थित जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ चौधरी निरपाल सिंह रहे। इस दौरान महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। मेरठ मंडल के अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सहित अन्य दलों से आए कपिल नंबरदार, निशांत रावल, जितेंद्र प्रधान, नीरज कुमार,हर्ष भाटी, शान मोहम्मद, मुबारक अली, कमल हसन, वारिस आलम आदि को रालोद की सदस्यता दिलाई गई। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर गरीब शोषित समाज की पार्टी है। सदैव किसानो...