हरिद्वार, मई 16 -- राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पंत ने पार्टी संगठन विस्तार को लेकर बैठक की। इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई। बताया कि 24 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी का गुरुकुल में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रुड़की में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। कहा कि कार्यकर्ता नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन कराए जाएंगे। बैठक में प्रमोद डोभाल कोषाध्यक्ष, सुन्दर रावत मीडिया प्रभारी, महेंद्र बिष्ट, संजय, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...