शामली, अगस्त 11 -- रविवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने कहा कि संगठन की जड़ें तभी मजबूत होंगी, जब हर गांव में हमारी विचारधारा और नीतियां घर-घर तक पहुंचे। सदस्यता अभियान को मिशन मोड में चलाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। कहा कि सदस्यता अभियान केवल संख्या बढ़ाने का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है। बैठक में कोर कमेटी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाअध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, डां विक्रांत जावला, राजन जावला, अनवार चौधरी, विजय कौशिक, डॉ. मुबा...