बिजनौर, सितम्बर 20 -- हल्दौर। राष्ट्रीय लोकदल की नगर इकाई की बैठक शिव मंदिर धर्मशाला परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता घासीराम सिंह तथा संचालन मनीष चौहान ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाया जाए। साथ ही हल्दौर से चांदपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने को लेकर प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री से मुलाकात करेगा। नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने कहा कि नगरवासियों की इन दोनों समस्याओं का समाधान कराना पार्टी की प्राथमिकता है। इस अवसर पर राजेंद्र चौहान, निरंजन सिंह, संजीव चौहान, पवन चौहान, बहार आलम, सोनू चौहान, रामकुमार सिंह, ब्रजवीर सिंह, विनीत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...