बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया, विधि संवाददाता। आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में आयोजित होने वाले द्वितीय नेशनल लोक अदालत की सफलता को ले जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की । जिसमें विभिन्न न्यायालय के द्वारा लोक अदालत में कराए जाने वाले वादों के निपटारा के संबंध में की गई तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने समस्त न्यायिक पदाधिकारी को पिछली बार की तुलना से कहीं ज्यादा मामलों का निपटारा कराए जाने की बात कही। इस मौके पर जिला जज आनंद नंदन सिंह ने मार्च 2025 में आयोजित नेशनल लोक अदालत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन न्यायिक पदाधिकारी मनीष चंद्रा, स्वाति प्रियदर्शनी तथा ईशा राज को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया। वहीं दूसरी तरफ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न बैंकों के पदाधि...