मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के बगान की डाक अबतक की सबसे अधिक कीमत पर हुई। केन्द्र के निदेशक डॉ. विकास दास ने बताया कि इस बार लीची की अच्छी फसल होने से अच्छी कीमत मिली है, जो अबतक का रिकार्ड है। उन्होने बताया कि लीची अनुसंधान केन्द्र के 1610 लीची के पेड़ों की निविदा निकाली गई थी। इसमें सबसे अधिक 33 लाख रुपये शहर के व्यापारी ने बोली लगायी।कहा कि अब तक इस बगान की डाक 25 लाख तक भी कभी नहीं पहुंच पायी थी। उसकी तुलना इसबार सर्वाधिक कीमत मिली है। यह अच्छी फसल होने का ही परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...