चाईबासा, दिसम्बर 28 -- चाईबासा, संवाददाता। भारतीय रोल बॉल संघ और जम्मू कश्मीर रोल बॉल संघ के तत्वावधान में 28 दिसंबर से 01 जनवरी तक एमए स्टेडियम स्केटिंग रिंग जम्मू में आयोजित होने वाली 17वीं जूनियर (अंडर-17) राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल सेंटर से 3 लड़कों और 2 लड़कियों का टीम में चयन किया गया है। टीम में शामिल बच्चे परीकेत अग्रवाल, वंश कुमार पसारी, सक्षम पिरोजीवाला, आस्था सिन्हा, रिमझिम अग्रवाल के नाम शामिल हैं। केंद्र की अध्यक्ष शालिनी सर्राफ, प्रशिक्षक मुकेश ने बच्चों को टूर्नामेंट के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। केंद्र के प्रशिक्षक मुकेश को टूर्नामेंट में रेफरी की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...