गिरडीह, दिसम्बर 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार के स्नातक सेमेस्टर-4 के विद्यार्थी विवेक कुमार ओडिशा के सम्बलपुर में आयोजित 30 वें राष्ट्रीय रोड चैंपियनशिप 2025 में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। विवेक इसके पूर्व राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत चुके हैं और खेल जगत में उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में पहचान बना रहे हैं। हिन्दी ऑनर्स के छात्र विवेक 2 से 6 दिसंबर 25 तक होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, स्पोर्ट्स सेल के मुजफ्फर हुसैन एवं राजकुमार मेहता, प्राध्यापक यशवंत सिन्हा, डॉ शशि भूषण, गौतम कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षकों और कर्मियों ने विवेक को बधाई देते हुए...