रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। ताइक्वांडो फेडेरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अमृत प्लेस, लोहरदगा में आयोजित राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार एवं राष्ट्रीय रेफरी रिफ्रेशर कोर्स में रांची जिले के 19 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रांची जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि 7 से 9 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षक शिविर में अंतरराष्ट्रीय रेफरी संतोष श्रीरंगम के द्वारा वर्ल्ड ताइक्वांडो के नियमों के साथ मैच कराने का प्रशिक्षण दिया गया। रांची जिले से लाडली पांडेय, संकेत खड़िया, नील कंठ महतो, विजेता कोमल कुजूर, संस्कृति गुरुंग, मान्य सिंह चौहान, साईं कृष्णा शावेज जमाल एवं सौम्य आनंद परीक्षा पास कर राष्ट्रीय रेफरी बने। वहीं, एम मोदस्सर, मो जावेद अंसारी, तारांकांत पटेल, करमचंद भगत, चंदन कुमार, अनंत नाग चंदन, प्रियल कुमारी, सखी बंगार...