आगरा, अगस्त 1 -- राष्ट्रीय रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। 2 यूपी एनसीसी बटालियन परिसर में शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्रिगेडियर एनएस चारग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आरएबीएसएआई के अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और तमिलनाडु के 130 खिलाड़ियों सहित आगरा के 35 एनसीसी कैडेट्स विशेष रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं। महासचिव हिना विज ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों ने फर्स्ट राउंड शूट किया, जिसमें उन्हें निर्धारित बेंचरेस्ट लक्ष्य पर सटीकता से निशाना लगाना था। शनिवार को दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें 250 और 500 पॉइंट्स के राउंड होंगे। शनिवार को जूनियर और रविवार को ...