प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। यमुनापार के एक प्रमुख मार्ग को चौड़ा करने का रास्ता साफ हो गया है। बारा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जारी-नेवढ़िया मार्ग को चौड़ा करने के प्रस्ताव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुहर लगा दी है। साथ ही 19.8 किमी के इस महत्वपूर्ण मार्ग को साढ़े पांच मीटर किए जाने के लिए 56 करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि को भी स्वीकृति दे दी है। यह मार्ग अभी तक तीन मीटर चौड़ा था। यह मार्ग दो वजहों से महत्वपूर्ण है, पहला यह कि प्रयागराज से रीवा को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 से जुड़ता है और दूसरा इस मार्ग के बीच में राज्य राजमार्ग भारतगंज-प्रतापपुर पड़ता है, जोकि मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चाक चंदपुर से जुड़ता है। बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तीन को जारी-नेवढ़िया मार्ग को चौड़ा करन...