औरंगाबाद, जून 9 -- पटना-औरंगाबाद-हरिहरगंज (एनएच-139) राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन करने की दिशा में औरंगाबाद जिला प्रशासन ने पहल की है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पथ निर्माण विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूरे मार्ग के चार लेन में उन्नयन के लिए त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है। बताया गया कि यह सड़क झारखंड के पलामू जिले से शुरू होकर औरंगाबाद और अरवल होते हुए पटना तक जाती है। बिहार और झारखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण और व्यस्त मार्ग है। यह राजमार्ग औद्योगिक, खनिज, वाणिज्यिक और आवागमन की दृष्टि से बेहद अहम है। वर्तमान में एनएच-139 का पलामू से औरंगाबाद के कुटुम्बा प्रखंड के पोला तक चार लेन में उन्नयन का कार्य अंतिम चरण में है लेकिन औरंगाबाद और अरवल जिलों से गुजरने वाला शेष हिस्सा अभी भी दो लेन का है। इस मार्ग पर स...