उरई, नवम्बर 29 -- कालपी। संवाददाता हाईवे सीमा मे अवैध होर्डिंग व साईन बोर्ड राष्ट्रीय राजमार्ग सीमा से प्राधिकरण ने हटाने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत टीम ने अभियान चलाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की मध्य सड़क से साढे बाईस मीटर जमीन है जो नगर सीमा मे सर्विस रोड पर बनी नाले से दो मीटर अन्दर है। विभाग के अनुसार प्राधिकरण की सीमा में किसी भी प्रकार की गतिविधिया बगैर अनुमति नहीं हो सकती है। चाहे बैनर लगाना हो पोस्टर लगाने के अलावा साईन बोर्ड भी नहीं लगाए जा सकते हैं लेकिन लोग मनमाने तरीके से होर्डिंग्स , पोस्टर व बैनर आदी लगा देते हैं। आलम यह है कि हाईवे किनारे बड़ी संख्या में लोग होटल ढाबा सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधिया संचालित करते हैं जबकि बगैर प्राधिकरण की अनुमति सब अवैध है इतना ही नही लोग हाईवे की सीमा मे राजनैतिक एवं व्यवस...