चम्पावत, मई 29 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों में 15 जून तक सभी आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने जोड़ मेले से पहले सभी मुख्य और ग्रामीण सड़कों से पिरुल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाने और सभी सड़कें आरटीओ से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डैश कैम त्वरित रूप से इंस्टॉल करने को कहा। ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। तेज गति, नशे में वाहन संचालन, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...