देहरादून, अक्टूबर 4 -- पौड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग गुमखाल-पौड़ी के बीच बैरगांव निवासी हिम्मत रावत पुत्र आनंद सिंह रावत के आवासीय भवन पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते दरारें पड़ गई हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि हिम्मत रावत को अपना घर छोड़ने तक की नौबत आ गई है। हिम्मत रावत पूर्व में हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते थे, लेकिन कोविड-19 के दौरान घर लौटने के बाद उन्होंने गांव में रहकर मुर्गी पालन को आजीविका का माध्यम बनाया। परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर था, किंतु अब घर व मुर्गीशाला में गहरी दरारें पड़ने के कारण उन्हें मुर्गियों की संख्या भी घटानी पड़ी है। रावत ने बताया कि राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान भूमि के नीचे तक कंपन होने से मकान की दीवारें चटक गईं। लगातार बढ़ रही दरारों के कारण अब परिवार घर में रहने से डरता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र निर...