हाथरस, दिसम्बर 25 -- सासनी। बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में हलचल मची रही। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। बृहस्पतिवार को कस्बे में नालों के ऊपर अतिक्रमण करने से जल निकासी की समस्या पैदा हो गई थी। सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता था। आए दिन जाम की भी समस्या बनी रहती हैं । जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। कस्बा के हाईवे पर नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण हटाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जनहित में अतिक्रमण हटाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि जल निकासी यात्रियों का पैदल चलने में भी समस्या पैदा होने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ...