अमरोहा, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय राजमार्ग के हापुड़ बाईपास पर रविवार रात अनियंत्रित कैंटर डीसीएम की टक्कर से कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी बाइक सवार वेल्डिंग कारीगर की मौत हो गई जबकि, भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का दफीना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी दिलहसन पुत्र स्वर्गीय मासूम अली रविवार देर रात छोटे भाई सैफ अली के साथ दिल्ली से बाइक के द्वारा अपने घर लौट रहा था। हापुड़ बाईपास के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय दिलहसन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, सैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हापुड़ पुलिस ने घायल सैफ को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दिलहसन की मौत की खबर मिलते ही परिज...