जहानाबाद, अप्रैल 27 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईमानूल हक के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी की दो टीम के द्वारा अरवल पटना बॉर्डर और सहार पुल के समीप वाहन जांच की गई। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच अभियान के तहत दो टीम में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को लगाए गया था जिसमें 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई है। लेकिन किसी वाहन से अवैध हथियार एवं विदेशी शराब की बरामदगी नहीं हुई है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों की जांच लगातार की जाती है ताकि अवैध हथियार एवं देसी शराब विदेशी शराब जिला से पार नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...