बागेश्वर, जुलाई 15 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 309 में कमेड़ीदेवी से विजयपुर में पुनिर्माण कार्य चल रहा है। 14 जुलाई को हुई भारी वर्षा के चलते मार्ग का कुछ हिस्सा फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग की चौड़ाई घटकर मात्र तीन मीटर रह गई है। यह मार्ग पूरी तरह चट्टानों के बीच बना है। इस कारण अब भारी वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गया है। जन सुरक्षा को रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 34(ख) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दिनांक 15 जुलाई से 20 जुलाई की शाम तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह निर्णय संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है। इस अवधि में भारी वाहनों के संचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसमें ...