हापुड़, मई 2 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 77 फ्लाई ओवर पर गुरुवार की दोपहर को एक गाड़ी ने दूसरी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वाहनों का लंबा जाम लग गया। इसके बाद दोनों गाड़ियों को बुलडोजर की मदद से किनारे खड़ा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार जिला मेरठ थाना सरधना के कालंदी निवासी राकेश परिवार के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी आकाश ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौ...