गोरखपुर, अगस्त 26 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग के सड़क क्षतिग्रस्त व बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरपाल गुट के मंडल अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द ठीक कर बनाए जाने की मांग की है। बांसगांव -कुसमौल से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर की सड़क पर ज्यादा वाहनों के आवाजाही से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही कुछ जगहों पर सड़क किनारे बनी नालियां भी टूट गई है। सड़क में जगह-जगह हुए गड्ढों में बारिश का पानी और घरों से निकल रहे गंदे पानी संपर्क मार्ग के जमा हो रहे है, जिसमें आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। हरपाल गुट के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीचंद शुक्ला के साथ-साथ ग्रामी...