अमरोहा, जुलाई 9 -- मंगलवार को क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन इंडिया की पंचायत में वक्ताओं ने गंगा एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारे के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की एवज में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिकृत की जाने वाली भूमि के बराबर मुआवजा दिए जाने की मांग की। कहा कि इससे कम मुआवजे पर भूमि देने में किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। शासन की योजना के मुताबिक गांव मंगरौला के पास औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है। इसके लिए तीन गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। कहा कि औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहित करने पर सरकार की ओर से किसानों को जो मुआवजा दिया जा रहा है, वह बहुत कम है। यह मुआवजा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए ...