अंबेडकर नगर, फरवरी 22 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र में जल्द ही नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 328 ए के निर्माण के लिए सर्वे आरम्भ कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 328ए जो संतकबीरनगर जिले के नन्दौर से शुरू होकर बखिरा-खलीलाबाद-धनघटा-बिड़हर चहोड़ा रामनगर-न्योरी तक का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए बीते दिनों जिला सहकारी बैंक के निदेशक भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र प्रेषित कर रामनगर बाजार को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाईपास की मांग की थी, जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग ने उप जिलाधिकारी आलापुर को पत्र भेजकर तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर इनादीपुर, गोपालपुर, मंगोलपुर, रामकोला, हथिनालाला, इटहुआ सुंदरपुर, इमामुद्दीनपुर, ...