बागपत, अगस्त 7 -- दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग महावतपुर बावली के रास्ते पर गड्ढे व जलभराव के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। इन गड्ढों व जलभराव में एक ट्रक, बाइक, ई-रिक्शा समेत अन्य कई वाहन पलट गए जिनकी वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी की ऐसी दुर्दशा इस मार्ग के बनने से ठीक पहले ऐसी ही थी जैसी अब हो गई हैं। महावतपुर बावली में तो स्थिति बेहद खराब है। शामली की ओर जाने वाले वाहन बामुश्किल ही यहां से सुरक्षित निकल पा रहे हैं। सड़क का एक हिस्सा गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसमे जलभराव और अधिक दुख दे रहा है। पानी भरा होने के कारण इन गड्ढों की स्थिति का अंदाजा ही नहीं लग पाता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया हैं जिसमे एक ट्रक पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। बराबर से एक ई रिक्शा भी निकलते समय पलट गई...