सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के मध्य निकली राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक सोसाएटी के सामने अवैध अतिक्रमण स्थानीय लोगों के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बना हुआ है। इस बढ़ते अतिक्रमण से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ है। मोहल्लावासियों ने अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग व मोहल्ले के लिए निकले सहायक मार्ग के मध्य छूटे फुटपाथ पर वाहन रिपेयरिंग समेत अन्य दुकाने अवैध रूप से रख ली गई है। आए दिन अतिक्रमण के कारण राहगीर व वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। रात के समय वाहन चालक भी सड़क किनारे अवैध रूप से रखी दुकानों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, परन्तु अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। क्षेत्रीय निवासिय...