पटना, जनवरी 15 -- पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को विभागीय सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़क परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क मार्ग और परियोजनाओं में गुणवत्ता मानकों, तकनीकी विशिष्टताओं और सुरक्षा प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, उपयोगिता स्थानांतरण और तकनीकी स्वीकृतियों से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव डॉ. शैलजा शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इन परियोजनाओं की विशेष समीक्षा हुई - पटना रिंग रोड (एनएच-131...