बिहारशरीफ, मार्च 8 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजपूत महासभा के संस्थापक सदस्य सह लोकप्रिय सामाजिक राजनीतिक नेता रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव निवासी 73 वर्षीय चंदेश्वर सिंह उर्फ चांदो बाबू की शुक्रवार को असामयिक मौत हो गयी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने कहा कि इनके सफल प्रयास से सैकड़ों शादी-विवाह संपन्न हुए। मौके पर राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रो. यशपाल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, उदय सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिलीप सिंह, प्रो. डॉ. कुमार अखिलेश्वर सिंह व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...