वाराणसी, जून 12 -- सारनाथ (वाराणसी), संवाददाता। राष्ट्रीय राइफल्स (आर्मी) में कांस्टेबल हर्षनगर कॉलोनी, खजुही (सारनाथ) निवासी 28 वर्षीय विकास राय का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक आवास पर लाया गया। मंगलवार को दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। मणिकर्णिका घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई। बड़े भाई अविनाश राय ने मुखाग्नि दी। पिता गौरी शंकर राय आर्मी से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि विकास 8 अक्तूबर 2019 को राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती हुआ। बीकानेर आर्टिलरी में कांस्टेबल पद पर तैनाती मिली। इसके बाद उनकी पोस्टिंग श्रीनगर हुई। ड्यूटी के दौरान ही सीने पर चोट लगने से वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद इलाज पर सब सामान्य हो गया था। कुछ दिन बाद उन्हें बुखार आने लगा। बुखार ठीक न होने पर उन्हें 92 बीएच श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया ग...