बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- राष्ट्रीय राइड कार्यक्रम में जेपी विश्वविद्यालय की दो टीमों का शानदार प्रदर्शन के बाद चयन हुआ। नोएडा स्थित जेआईआईटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित राइड कार्यक्रम में जेपी विश्वविद्यालय अनूपशहर की दो टीमों एनिमल हेल्थ केअर ए आई और रैप इंसुलेटर को आगे की फंडिंग के लिए चयनित किया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम पूरे भारत के प्रतिभागियों के लिए खुला था। जिससे प्रतियोगिता अत्यंत कड़ी और प्रतिष्ठित बन गयी। चार टीमें जेपी एजुकेशनल सिस्टम से आईं, दो टीमें जेआईआईटी नोएडा से तथा जेपी विश्वविद्यालय अनूपशहर की दो टीमें तथा साथ ही जे यू ई टी गुना और जेयूआईटी सोलन से भी दो-दो टीमें चयनित हुईं। एनिमल हेल्थ केयर ए आई (ग्रुप 2) बी टेक कम्प्यूटर साइंस के सदस्य नंदिनी वत्स व समिया गुप्ता अंशिका मिश्रा है। राष्ट्रीय राइड कार्यक्रम म...