मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति-कुलपति एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा ने भारतीय रसायनज्ञ परिषद के अध्यक्ष के रूप में रसायन विज्ञान के वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की। आगरा में चयन समिति के अनुमोदन के आधार पर किए गए चयन में कर्नाटक के धारवाड़ स्थित प्रो. तेजराज अमीनाभावी को ड्रग डिलीवरी में उपयोगी नैनो- पदार्थों पर उत्कृष्ट शोध के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हेतु चुना गया है। श्री अमीनाभावी 137 के उच्च एच-इंडेक्स और 77 हजार से अधिक शोध संदर्भों के साथ वे विश्व स्तर पर प्रख्यात वैज्ञानिक हैं। अमीनाभावी को यह पुरस्कार आगामी 22 दिसंबर से कर्नाटक के हुबली में आरंभ होने वाले 44वें वार्षिक रसायन सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा, जिसमें 500 से 600 रसायन वैज्...