लखनऊ, दिसम्बर 12 -- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की ओर से संचालित डिजास्टर मैनेजमेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के 25 वर्किंग प्रोफेशनल्स और दो शिक्षकों ने गुरुवार को भरवारा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शैक्षिक भ्रमण किया। भरवारा एसटीपी के प्लांट मैनेजर पार्थ सारथी नाथ ने टीम को प्लांट की संपूर्ण कार्यप्रणाली, सीवेज उपचार तकनीकों और वाटर रिकवरी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय रक्षा विवि लखनऊ कैंपस की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभ्रा सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजास्टर मैनेजमेंट में भारत का पहला एग्जीक्यूटिव मास्टर प्रोग्राम चला रहे हैं। भरवारा एसटीपी एशिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट है। हमारे वर्किंग प्रोफेशनल्स को वास्तविक परिस्थितियों में जल प्रबंधन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण की ...