हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को ब्लड बैंक में रक्तदान में सहयोग देने वाली संस्थाओं और रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी सिंह, रक्तकेंद्र प्रभारी डॉ. रविन्द्र चौहान और जिला फार्मेसी अधिकारी एसपी चमोली ने सभी सम्मानित रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए। डॉ. सिंह ने कहा कि रक्तवीरों को सम्मानित करने से समाज में रक्तदान की प्रेरणा बढ़ेगी और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में अधिक से अधिक सहयोग मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सहभागिता समाज के लिए प्रेरणादायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...