जमशेदपुर, जुलाई 22 -- जमशेदपुर। गुलमोहर स्कूल, टेल्को में आयोजित अंडर-14 बिहार झारखण्ड रिजनल योगा प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर के वर्ग सातवीं के छात्र शौर्य झा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। विद्यालय परिवार की ओर से शौर्य को बधाई दी गई। स्कूल के सचिव ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का पल है। स्कूल प्रबंधन ने शौर्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है। मंगलवार को छात्र को स्कूल की और से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...