रिषिकेष, जून 11 -- ऋषिकेश के आठ बच्चों का चयन राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा 15 से 18 जून तक तमिलनाडु में करवाई जानी है। नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी श्यामपुर के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने बताया कि विवेकानंद ग्राम कन्याकुमारी तमिलनाडु में 15 जून से राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड 2025 प्रतियोगिता शुरू होनी है। जिसके लिए विद्यालय के आठ बच्चों का चयन हुआ है। जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी, कृष्णा सिंह, आदित्य चमोली तथा अक्षत पैन्यूली एवं जूनियर बालिका वर्ग में मुस्कान राणा, प्रतीक्षा महर, मीरा भंडारी तथा अमृता का चयन हुआ है। उन्होंने सभी चयनित बच्चों को सम्मानित किया और प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। मौके पर विक्रम सिंह नेगी, राम प्यारी कलूडा, वीरे...