रामगढ़, नवम्बर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर दिल्ली से गुजरात तक "सरदार @150 यूनिटी मार्च पदयात्रा" भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से सरदार @150 यूनिटी मार्च कार्यक्रम गंगा प्रवाह के तहत दिल्ली से गुजरात तक का यह यात्रा होगा। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के सेरेंगातु गांव के गौतम कुमार महतो शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली से शुरू होगा। जिसका मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के द्वारा झंडा दिखाकर शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...