भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पटना के कंकड़बाग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 10 से 12 मार्च तक 20 वां राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 आयोजित होगा। इसमें देश के सभी राज्यों के 18 वर्ष की कम आयु के एथलीट भाग रहे हैं। बिहार की टीम भी हिस्सा लेगी। बिहार टीम में भागलपुर की तीन खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार राज, चेतन आनंद और खुशी कुमारी भी रहेंगे। दिव्यांश कुमार राज 100 मीटर में, चेतन आनंद 100 मीटर और 200 मीटर में और खुशी कुमारी 400 मी. दौड़ में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। स्थानीय कोच जितेंद्र मणि राकेश ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों से बिहार को मेडल जीतने की काफी उम्मीद है। भागलपुर एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष जेड हसन, सचिव नसर आलम, परवेज, परिमल सिंह, सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार, सपना कुमारी, सचिन कुमार, सन्नी कुमार...