मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी तक आयोजित) के तहत शुक्रवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ-साथ कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा। इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रीय विचारों को स्मरण करते हुए यह संदेश दिया गया कि, युवाओं की भूमिका समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सजग रहकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ एक उन्नत और जागरूक समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वक्ता...