भभुआ, मार्च 3 -- देश के 300 जिलों के 300 कॉलेजों में एसभीपी कॉलेज हुआ चयनित भभुआ, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय युवा और खेल मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज का चयन राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के लिए किया गया। भारत के 300 जिलों के कुल 300 कॉलेज में से सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज की एनएसएस इकाई को कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अन्नपूर्णा गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के बीच राष्ट्रीय युवा संसद के आयोजन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। सोमवार को कॉलेज द्वारा ज्ञापन की एक छायाप्रति नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी सुशील करोलिया को भी हस्तगत कराया गया। प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा...