धनबाद, मार्च 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित 38वीं इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में बीबीएमकेयू के छात्र-छात्राओं ने कई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। आठ प्रतियोगिता में बीबीएमकेयू की टीम ने हिस्सा लिया। लाइट वोकल सोलो में सृष्टि मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलाज में रोहित कुमार ने द्वितीय, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो में अरित्रो कुमार ने तीसरा स्थान, माइम में तानिया गुप्ता, दीपशिखा दास, कृति गुप्ता, कोमल कुमारी, आर्ची आर्या, अमीषा कुमारी को तीसरा स्थान मिला है। वहीं वन एक्ट प्ले में परवीन, रोहित कुमार रजक, श्रेया, उज्ज्वल, प्रायोजित, दीपशिखा, तानिया कुमारी, आकिब, अमीषा को तृतीय स्थान तथा ग्रुप सांग इंडियन में सृष्टि मिश्रा, पूर्णिमा कुमारी, स्नेहा, पुष्पा कुमारी, सृष्टि गोस्वामी, आमान...